2 जुलाई 2014 - 19:15
इराक़, अमरीका के प्रॉक्सी वार का शिकार।

ईरान की फ़ौज के कमाण्डर मसूद अल जज़ाएरी नें कहा है कि अमरीका, सऊदी अरब और अपने सहयोगियों के साथ मिल कर इराक़ में प्रॉक्सी वार छेड़े हुए है।

ईरान की फ़ौज के कमाण्डर मसूद अल जज़ाएरी नें कहा है कि अमरीका, सऊदी अरब और अपने सहयोगियों के साथ मिल कर इराक़ में प्रॉक्सी वार छेड़े हुए है।
रिपोर्ट के अनुसार ईरान की फ़ौज के कमाण्डर सय्यद मसूद अल जज़ाएरी नें अल आलम टीवी चैनल के साथ विशेष बातचीत में कहा कि अमरीका, सऊदी अरब और अपने सहयोगियों के साथ मिल कर इराक़ में प्रॉक्सी वार छेड़ने का ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ईरान, आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों की तरफ़ से होने वाली कार्यवाहियों का मुँहतोड़ जवाब देगा।
उन्होंने कहा कि इराक़ में जो कुछ हो रहा है वह अन्तर्राष्ट्रीय ताक़तों और उनके पिट्ठुओं की षड़यंत्रों का परिणाम है। उनका कहना था कि आतंकवाद का अमरीकी सरकार का प्रत्यक्ष सम्बंध है।
उन्होंने क्षेत्र में अमरीका और उसके पश्चिमी समर्थकों की विभाजन की षड़यंत्रों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इस षड़यंत्र को हम सीरिया में देख चुके हैं और अब महान सभ्यता और राजनीति के मालिक इराक़ को इन षड़यंत्रों का सामना करना पड़ रहा है।
सय्यद मसूद अल जज़ाएरी नें इस बात की तरफ़ इशारा करते हुए कि अमरीका नें सऊदी अरब समेत क्षेत्र के अपने सहयोगियों की मदद से इराक़ के विरूद्ध प्रॉक्सी वार छेड़ रखा है, कहा कि जो देश इस प्रॉक्सी वार में साथ दे रहे हैं उनमें आतंकवादियों की ट्रेनिंग, उनकी आर्थिक मदद और ख़ुफ़िया जानकारी उपल्बध कराने का काम करते हैं।

टैग्स